Advertisement

पत्नी को था पति और बहू के बीच अवैध संबंध का शक, दंपति ने खाया जहर

यूपी के मिर्जापुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू से अवैध संबंध के शक में एक बुजुर्ग दंपति का आपस में झगड़ा होता है और फिर दोनों जहरीला पदार्थ खा लेते हैं. पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

पत्नी को पति और बहू के बीच अवैध संबंध का शक था पत्नी को पति और बहू के बीच अवैध संबंध का शक था
राहुल सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

यूपी के मिर्जापुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू से अवैध संबंध के शक में एक बुजुर्ग दंपति का आपस में झगड़ा होता है और फिर दोनों जहरीला पदार्थ खा लेते हैं. पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना हलिया थाना क्षेत्र के बरबसा राजा गांव की है. पुलिस के मुताबिक, दंपति के दो बेटे हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. बड़ा बेटा राजकुमार अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है. दंपति का छोटा बेटा दिनेश हैदराबाद में नौकरी करता है. दिनेश की पत्नी अपने सास-ससुर के साथ गांव में ही रहती है.

Advertisement

सास और बहू में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. ग्रामीणों की मानें तो मृतका को अपने पति के चरित्र पर शक था. इसी शक की वजह से शनिवार देर रात एक बार फिर बुजुर्ग दंपति के बीच झगड़ा होने लगा. गुस्से में आकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया.

पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ग्रामीणों की मदद से पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement