Advertisement

केरल: माकपा-भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या के बीच राजनीतिक हिंसा तेज

केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में माकपा और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.

माकपा नेता और बीजेपी पार्षद की बर्बर हत्या माकपा नेता और बीजेपी पार्षद की बर्बर हत्या
मुकेश कुमार
  • कन्नूर ,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में माकपा और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि कोई भी राजनीतिक हत्याएं नहीं चाहता. पुलिस को हिंसा बढ़ने से रोकने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

केरल सरकार द्वारा इस साल जनवरी में शुरू की गई पहल के कारण क्षेत्र में हिंसा के चक्र पर थोड़े समय के लिए रोक लग गई थी. पुलिस ने बताया कि माहे के पल्लूर इलाके में माकपा नेता और माहे के पूर्व नगर पार्षद बाबू (42) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी. आठ लोगों के एक समूह ने पहले उनका पीछा किया और फिर उन पर हमला किया.

हमलावरों के आरएसएस और भाजपा कार्यकता होने की बात कही जा रही है. यह घटना कल रात नौ बजे हुई. उन्होंने कहा कि बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद साफ तौर पर बदले की एक कार्रवाई में न्यू माहे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता शेमाज ऑटो चलाता था. बीती रात ऑटो से बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना बाबू की हत्या के 30 मिनट के अंदर हुई. कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. न्यू माहे इलाका कन्नूर थाना क्षेत्र में आता है, जबकि माहे इलाका पुडुचेरी का हिस्सा है.

माकपा के स्थानीय नेता बाबू पर कल रात हुए हमले के कुछ ही घंटों बाद शेमाज पर हमला हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों हत्याएं राजनीतिक रंजिश का परिणाम हैं. पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच जारी है. इसी बीच पुलिस ने कहा कि भाजपा और माकपा द्वारा माहे और कन्नूर जिलों में हत्याओं के खिलाफ आहूत हड़ताल लगभग पूरी तरह सफल रही.

कोई बड़ी घटना नहीं हुई. केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने हिंसा की पुनरावृत्ति को लेकर चिंता जतायी और प्रदेश के राजनीतिक नेतृत्व से साथ बैठकर अपने कार्यकर्ताओं को शांति का रास्ता चुनने के लिए मनाने की अपील की. ये हत्याएं केरल के कन्नूर क्षेत्र में माकपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा पर चार महीने से लगे विराम के बाद हुईं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी राजनीतिक हत्याएं नहीं चाहता. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह कन्नूर और आसपास के इलाकों में हिंसा में बढ़ोतरी नहीं होने दे. दोनों दलों के नेताओं ने हत्याओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए. माकपा की कन्नूर जिला इकाई के सचिव पी जयराजन ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेता की हत्या सुनियोचित तरीके से की गई.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा तनाव का माहौल पैदा कर रहे हैं. माकपा की केरल शाखा के सचिव के बालकृष्णन ने हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. वहीं भाजपा अध्यक्ष के राजशेखरन ने कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement