Advertisement

दिल्ली: अवैध हथियारों का जखीरा जब्त, मध्य प्रदेश से हो रही थी सप्लाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 40 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 1 देशी कर्बाइन और 20 मैगज़ीन बरामद किया है.

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद (फोटो-अनुज मिश्रा) अवैध हथियारों का जखीरा बरामद (फोटो-अनुज मिश्रा)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

  • मध्य प्रदेश के सेंधवा से लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा
  • खुफिया सूचना पर दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 40 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 1 देशी कर्बाइन और 20 मैगज़ीन बरामद किया है.

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के उस ज़खीरे को जब्त किया है जो दिल्ली के उन अपराधियों तक पहुंचने थे जो इन हथियारों के दम पर दिल्ली में तमाम वारदातों को अंजाम देते. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इरशाद खान नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में रोजाना जिस तरह से हथियारों के दम पर वारदात हो रही हैं उसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मुस्तैद थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि क्राइम ब्रांच को एक सूचना मिली कि एक शख्स गाजीपुर के पास कार से अवैध हथियार लाने वाला है.

इसी सूचना के आधार पर गाजीपुर के पास एक ट्रैप लगाया गया. सोमवार रात 2 बजे के करीब एक सफेद रंग की आई-10 कार में एक शख्स आया जिसे पकड़ लिया गया. जब कार की तलाशी हुई तो पीछे रखे सीएनजी के सिलिंडर में 40 पिस्टल, 1 कर्बाइन और 20 मैगज़ीन बरामद हुईं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इंदिरापुरम का रहने वाला है और वह ये हथियार मध्य प्रदेश के सेंधवा से लेकर आया था. वहां इन हथियार को एक गांव के जंगलों में बाकायदा एक अवैध फैक्ट्री में बनाया जाता है. वहां से दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी होती है. पुलिस के मुताबिक इरशाद ने पूछताछ में बताया कि वो एक पिस्टल 10 से 15 हज़ार में खरीदता था जबकि उसे दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को 30 से 40 हज़ार में बेचता था.

Advertisement

पिछले एक साल में इरशाद करीब 100 पिस्टल दिल्ली में सप्लाई कर चुका है. पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिन्हें इरशाद हथियार सप्लाई करने वाला था. पुलिस इस गैंग को पूरी तरह से खत्म करने की कवायद में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement