Advertisement

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1.20 लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने दो इनामी और वांछित अपराधियों को पकड़ लिया है. दोनों अपराधी दिल्ली और हरियाणा में हत्या और जबरन वसूली का काम करते थे.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

  • दिल्ली-हरियाणा में मर्डर, वसूली के काम में संलिप्त
  • विकास पर 1.20 लाख, रोहित पर 25 हजार का इनाम
  • टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या के भी थे आरोपी

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें विकास उर्फ पीके पर 1.20 लाख का इनाम घोषित था. इन दोनों की हत्या के कई मामलों में तलाश थी जिसमें मशहूर जिम ट्रेनर और टिक टॉक स्टार मोहित मोर की पिछले साल नजफगढ़ क्षेत्र में की गई हत्या का आरोप भी शामिल है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली और हरियाणा के कुख्यात वांछित अपराधियों में शामिल विकास उर्फ पीके और रोहित डागर को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर दिल्ली और हरियाणा में कई मर्डर, लूट और जबरन वसूली के मामले चल रहे हैं और इन अपराधों की वजह से दोनों अपराधियों की लंबे समय से तलाश चल रही थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मशहूर जिम ट्रेनर और टिक टॉक स्टार मोहित मोर हत्याकांड का पदार्फाश कर लिया. स्पेशल सेल ने 2 शार्प शूटर गिरफ्तार विकास उर्फ पीके और रोहित को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले इस मामले में पुलिस एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ चुकी है.

नकाब पहनकर की थी फायरिंग

मोहित मोर मशहूर टिकटॉक स्टार और जिम ट्रेनर थे. बीते साल मई में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उनकी हत्या कर दी गई थी. 27 साल के मोहित मोर को कांट्रेक्ट किलर्स ने मारा था. घटना के बाद से ही थाना नजफगढ़ पुलिस के साथ साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस मामले की जांच में जुट गई.

मोहित मोर की हत्या बीते साल मई में नजफगढ़ थाना क्षेत्र की धर्मपुरा नामक कालोनी में की गई थी. हत्यारों ने नकाब पहने रखे थे. घटना के दौरान मौजूद चश्मदीद 3 हमलावरों में से किसी को भी नहीं पहचान सके थे.

Advertisement

मोहित मोर टिक टॉक सेलिब्रिटी था. सोशल साइट टिक टॉक पर उसके 5.17 लाख फॉलोअर थे. उसके साथियों के मुताबिक, जिम ट्रेनर होने के साथ ही वह गाना भी बहुत अच्छा गाता था. मोहित अक्सर अपने गाने और अन्य वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालता था.

इसे भी पढ़ें --- Tik-Tok स्टार मोहित मोर का नाबालिग हत्यारोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित कर रखा था. विकास उर्फ पीके पर 1.20 लाख रुपये तो रोहित डागर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में फिर गैंगवार, Tik-Tok पर 5 लाख फॉलोअर वाले मोहित मोर की हत्या

विकास उर्फ पीके और रोहित डागर के बारे में कहा जाता है कि दोनों दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी उगाही का काम करते थे. इन दोनों ही वांछित अपराधियों की दिल्ली पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.

इसे भी पढ़ें--- PM मुसीबत में भी डालते हैं, माफी भी मांगते हैं यानी चित भी मेरी-पट भी मेरीः हेमंत सोरेन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement