Advertisement

दिल्ली: महिला दोस्त के घर से लौट रहे छात्र पर फायरिंग, पहले पीटा और फिर दागी गोली

इंजिनियरिंग का छात्र प्रियांशु को अपनी महिला दोस्त के घर से लौटते वक्त उसे देर हो गई. रास्ते में उसकी बाइक में एक ऑडी कार ने टक्कर मारी. इसके बाद कार से निकले बदमाशों ने पीटा और गोली दागी. 

घायल छात्र प्रियांशु घायल छात्र प्रियांशु
हिमांशु मिश्रा
  • दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सरेआम फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपनी महिला दोस्त को उसके घर छोड़कर वापस आ रहे छात्र पर आठ बदमाशों ने पहले जमकर पीटा और फिर फायरिंग की. इसके बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

वारदात बुधवार रात की है. इंजिनियरिंग का छात्र प्रियांशु बुधवार की रात अपनी महिला दोस्त को जनकपुरी उसके घर छोड़ने गया था. लौटते वक्त उसे देर हो गई. रात करीब 10 बजे प्रियांशु वापस अपने घर सागरपुर जा रहा था. वो जैसे ही सूरजमल इंस्टिट्यूट के पास पहुंचा, उसकी बाइक में एक ऑडी कार ने टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर लगते ही प्रियांशु बाइक समेत सड़क के किनारे गिर गया. इससे पहले कि प्रियांशु कुछ समझ पाता, ऑडी के साथ पीछे से एक सियाज कार भी वहां आकर रुकी. दोनो कारों से 8 लड़के बाहर निकले और प्रियांशु को गाली देने लगे. प्रियांशु ने उनसे कारण जानना चाहा, लेकिन उन्होंने बिना कुछ बताए उसे पीटने लगे. 

लड़कों ने प्रियांशु की हॉकी और डंडे से पिटाई की, इस दौरान आस-पास से कई लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी प्रियांशु की मदद नहीं की. तभी बदमाशों में से एक ने पिस्टल निकाली और प्रियांशु पर दो गोली दागी. पहली गोली प्रियांशु के जांघ को चीरती हुई निकल गई जबकि दूसरी गोली उसके कंधे के पास से गुजर गई.

गोली की आवाज सुनकर कुछ लोग जब सड़क पर रुके तो सभी बदमाश कार में बैठकर वहां से फरार हो गए. खून से लथपथ घायल प्रियांशु ने खुद ही 100 नंबर पर फोन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

प्रियांशु के परिजनों के अनुसार प्रियांशु जनकपुरी के एक जिम में जाता है. वहां पिछले शुक्रवार को उसकी महिला मित्र को अनुराग नाम के युवक ने गाली दी थी. इसके बाद प्रियांशु और अनुराग के बीच कहासुनी हो गई थी. घरवालों को शक है कि इसी बात से अनुराग बेहद गुस्से में था और उसी ने ये साजिश रची.

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यही कारण है कि प्रियांशु के घरवाले गुस्से में हैं और डरे हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement