Advertisement

बुराड़ी में पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा, मुखबरी पर करते थे लूट

पिछले कुछ समय से दिल्ली में गोली मारकर हत्या, लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस आयुक्त की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि थानास्तर पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाए और बाइक सवार चालकों की तलाशी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
पुनीत शर्मा/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों गैंग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को तीनों की काफी समय से तलाश थी और आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई वारदातों का खुलासा हुआ है. आरेापियों की पहचान आकाश, मनोज और दीपक के रूप में हुई है, इनके पास से पिस्टल कारतूस जब्त किए हैं.

Advertisement

आरोपी लूट की वारदात को अपने एक साथी समीर उर्फ आसिफ की मुखबरी पर अंजाम दिया करते थे. समीर की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिल्ली में गोली मारकर हत्या, लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस आयुक्त की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि थानास्तर पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाए और बाइक सवार चालकों की तलाशी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए.

जहांगीरपुरी पुलिस एसएचओ प्रमोद गुप्ता की देखरेख में इलाके में बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने काफी दूरी तक बदमाशों का पीछा कर इन्हें दबोच लिया. तीनों के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे और वह चोरी की निकली.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों यमुनापार इलाके में रहते हैं. इनके खिलाफ कई थानों में क्रिमिनल केस दर्ज हैं. बीते 14 अक्टूबर बुराड़ी अंडर पास के पास तीनों ने यशपाल नामक एक कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर उसका बैग लूट लिया था, जिसमें करीब दो लाख रुपए रखे हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement