Advertisement

व्यापारी से गन प्वाइंट पर 1.47 करोड़ की लूट, आरोपी की तलाश में पुलिस

दिल्ली के रानी बाग में 1.47  करोड़ की लूट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल पर सवार कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यापारी से गन प्वॉइंट पर कार व कैश लूटने के बाद फरार हो गए.

पुलिस  ने बरामद की कार (फोटो-आजतक) पुलिस ने बरामद की कार (फोटो-आजतक)
तनसीम हैदर
  • नईदिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

दिल्ली के रानी बाग में 1.47  करोड़ की लूट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल पर सवार कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यापारी से गन प्वॉइंट पर कार व कैश लूटने के बाद फरार हो गए.

दिल्ली के रानी बाग थाना क्षेत्र में 1.47 करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया है. मोटर साइकिल सवार कुछ हथियार बंद बदमाशों ने करोबारी विनोद गर्ग के कार को ओवरटेक कर उस वक्त लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जब वह अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में छापामारी कर रही है. कारोबारी का नया बाजार में अपना बिजनेस है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार शाम वह अपने बेटे वरुण के साथ कार से घर लौट रहे थे, तभी पीतमपुरा में धर्मशाला के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली. कार की डिकी में 1.40 करोड़ रुपये रखे हुए थे. कार लेकर वह चांदनी चौक होते हुए एनएसपी पहुंचे जहां 15-20 मिनट का उन्हें कुछ काम था. इसके बाद यहां से वह शाम करीब 6:30 बजे निकले. वह कोहाट एन्क्लेव की एक रेड लाइट के करीब थे, तभी अचानक उनकी कार के आगे एक बाइक आकर रुक गई. बाइक पर हेलमेट पहने दो लोग थे.

बदमाशों ने चालक की तरफ का दरवाजा खोलकर विनोद गर्ग के कनपटी पर पिस्तौल तान दी और रुपए से भरा बैग और कार लूट कर फरार हो गए. पीड़ित कारोबारी का कहना है कि बैग में करीब 1.47 करोड़ रुपए थे. हालांकि, कुछ दूरी पर आरोपी उनकी कार छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस काफी देरी से मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने कार जब्त कर ली है और बदमाशों की तलाश कर रही है. दिल्ली में इस तरह की घटनाओं के बाद हर कारोबारी में डर पैदा होता है. जरूरत है पुलिस इन लूटेरों को जल्द से जल्द पकड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement