Advertisement

दिल्लीः भीड़ का आक्रोश..रेप की कोशिश के आरोपी की पिटाई के बाद मौत

इसे भीड़ का इंसाफ कहें या भीड़ का आक्रोश. कई बार एक गुनाह को रोकने के लिए दूसरा गुनाह कर दिया जाता है. भीड़ अक्सर ऐसा करती है.दिल्ली में भी बीते दिनों ऐसा ही हुआ. 4 साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश करने वाले युवक को भीड़ ने इस कदर पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई
अंकित यादव/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

इसे भीड़ का इंसाफ कहें या भीड़ का आक्रोश. कई बार एक गुनाह को रोकने के लिए दूसरा गुनाह कर दिया जाता है. भीड़ अक्सर ऐसा करती है. दिल्ली में भी बीते दिनों ऐसा ही हुआ. 4 साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश करने वाले युवक को भीड़ ने इस कदर पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. बुधवार रात कुछ लोगों ने पार्क में एक युवक को 4 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करते देखा. युवक नग्न हालत में था. लोगों को देखते ही उसने छिपने की कोशिश की. भीड़ आक्रोशित हो गई.

भीड़ ने कानून हाथ में लेते हुए युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जब तक पुलिस आई तब तक युवक को भीड़ ने अधमरा कर दिया था. पुलिस किसी तरह भीड़ के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई.

आरोपी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. अब आरोपी की मौत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस केस की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement