Advertisement

पटना में सीआरपीएफ जवान की गला रेतकर हत्या

बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जवान का शव मंगलवार को मोकामा बाइपास के किनारे खाई से बरामद किया गया है. जवान औरंगाबाद जिले में तैनात था और वर्तमान समय में छुट्टी पर था.

बिहार के पटना जिले की वारदात बिहार के पटना जिले की वारदात
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

बिहार के पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जवान का शव मंगलवार को मोकामा बाइपास के किनारे खाई से बरामद किया गया है. जवान औरंगाबाद जिले में तैनात था और वर्तमान समय में छुट्टी पर था.

पुलिस के अनुसार, सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन का जवान अरूण कुमार वर्तमान समय में औरंगाबाद में कार्यरत था. पिछले दो महीने से अवकाश पर घर आया था. सोमवार की देर शाम अपने घर मोकामा से औरंगाबाद जाने के लिए निकला था. मंगलवार की सुबह मोकामा बाईपास के किनारे एक गड्ढे से जवान का शव बरामद किया गया.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की हत्या गला काट कर की गई है. जवान अपने परिवार के साथ रहता था. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, परंतु हत्या के पीछे अवैध संबंध भी कारण हो सकता है. पुलिस प्रत्येक एंगल पर जांच कर रही है.

बताते चलें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम मौत के घाट उतार दिया था. उन्होंने बीच बाजार में पुलिस के जवान का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान किसी ने भी उस जवान को बचाने की कोशिश नहीं की. वारदात को अंजाम देकर नक्सली मौके से फरार हो गए.

यह मामला बीजापुर के चेरपाल इलाके में हुआ था. बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था. बाजार में एक छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान खरीदारी करने आया था. तभी अचानक कुछ हथियारबंद नक्सलियों ने उसे घेर लिया. फिर धारदार हथियार से उसके गले पर तीन चार वार किए. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया. मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement