Advertisement

हजारीबाग में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू

झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार रात को कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने रामनवमी जुलूस को रोक दिया. इसके बाद हुई झड़प में दोनों समूह के लोगों का साथ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा
मुकेश कुमार
  • रांची,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार रात को कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने रामनवमी जुलूस को रोक दिया. इसके बाद हुई झड़प में दोनों समूह के लोगों का साथ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.
 
जानकारी के मुताबिक, रामनवमी जुलूस के दौरान इस्तेमाल की जा रही लाउडस्पीकर को लेकर एक समूह के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद दो समूहों में झड़प हो गई. भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी. दोनों समुदाय के लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिसवालों को भी चोट लगी है.

इससे पहले रविवार को ही जुलूस में भाग ले रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीच बोकारो में लगा कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया. यहां दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद 15 अप्रैल को कर्फ्यू लगाया गया था. पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में मुहर्रम जुलूस के दौरान भी हजारीबाग सहित झारखंड के कई जिलों में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement