Advertisement

दिल्लीः कस्टम ने जब्त किया सवा दो किलो सोना, बटन बनाकर कर रहे थे तस्करी

दिल्ली कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर नकेल कसी है. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा दो किलो सोना बरामद किया है.

सोने को बटन के आकार में ढाला गया था सोने को बटन के आकार में ढाला गया था
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

दिल्ली कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर नकेल कसी है. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा दो किलो सोना बरामद किया है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने लाखों रुपये के सोने को बटन का आकार में ढाला हुआ था. इतना ही नहीं, सोना पकड़ में न आए इसके लिए शातिर तस्करों ने सोने के बटनों पर चांदी की एक परत चढ़ाई हुई थी.

Advertisement

आरोपियों ने बेल्ट के बकल्स में भी सोना छुपा रखा था. कस्टम विभाग और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है. वहीं जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement