Advertisement

तेलंगानाः पुलिस हिरासत में भेजे गए हैदाराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी

अदालत ने हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड मामले के चारों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपी हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपी
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

  • डॉक्टर दिशा की गैंगरेप के बाद कर दी गई थी हत्या
  • पुलिस को डॉक्टर दिशा का जला शव हुआ था बरामद

हैदराबाद में डॉक्टर दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या मामले के चारों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. अदालत ने साइबराबाद पुलिस को आरोपियों को हिरासत में लेने की इजाजत दे दी है. अब गुरुवार को पुलिस इन आरोपियों को जेल से बाहर निकालेगी और इनसे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. आरोपियों को चारलापल्ली सेंट्रल जेल में रखा गया है.

Advertisement

इन आरोपियों ने डॉक्टर दिशा को किडनैप किया था और फिर उसके साथ गैंगरेप किया था. इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर दिशा की हत्या कर दी थी और शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. डॉक्टर दिशा की उम्र 27 साल थी और वो कोल्लुरु के पशु चिकित्सालय गई थीं.

हैदराबाद के शादनगर के टोल प्लाजा के पास ही डॉक्टर दिशा ने अपनी स्कूटी पार्क की थी. जब वो रात में वापस लौट रही थीं, तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी. इसके बाद डॉक्टर दिशा ने अपनी बहन को फोन किया था और इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद फोन कट गया था. जब डॉक्टर दिशा की बहन ने उनको दोबारा कॉल किया, तो फोन नहीं लगा.

इसके बाद डॉक्टर दिशा का जला हुआ शव बरामद हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. इस वारदात को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. सभी लोगों की मांग है कि डॉक्टर दिशा के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement