Advertisement

दिल्ली में साइबर क्राइम के केस 111 फीसदी बढ़े, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

दिल्ली में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये खुलासा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में हुआ है. इसमें कहा गया है कि 2021 में साइबर क्राइम पिछले साल की तुलना में 111% बढ़े हैं. साथ ही धोखाधड़ी, यौन शोषण और जबरन वसूली के केसों में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल साइबर क्राइम के 356 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ये खुलासा हुआ है NCRB की रिपोर्ट में. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2021 में साइबर क्राइम में पिछले वर्ष की तुलना में 111 फीसदी की वृद्धि हुई है. ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राइम के अधिकतर मामले में पाया गया है कि वह यौन शोषण के उद्देश्य से किए गए थे.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक साल 2021 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime records Bureau) के आंकड़ों के अनुसार अधिकांश मामले ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऑनलाइन उत्पीड़न के हैं. PTI के मुताबिक इस तरह के अपराधों में बढ़ोतरी तब हुई है, जब दिल्ली पुलिस की ओर से साइबर अपराध के लिए एक अलग विंग के साथ-साथ एक सोशल मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है. 

पिछले साल साइबर क्राइम के 356 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें अधिकांश अपराधियों के खिलाफ यौन संबंधी कंटेंट शेयर करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

NCRB के डाटा एनालिसिस से पता चलता है कि ये अपराध धोखाधड़ी, यौन शोषण और जबरन वसूली थे.शिकायत करने वालों में ज्यादातर 12-17 साल की उम्र की महिलाएं या नाबालिग थीं.

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 प्रतिशत हैं. दिल्ली के बाद वित्तीय राजधानी मुंबई थी, जहां ऐसे 5,543 मामले और बेंगलुरु में 3,127 मामले आए थे. मुंबई और बेंगलुरु का 19 शहरों में हुए अपराध के कुल मामलों में क्रमश: 12.76 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत का योगदान है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) केपीएस मल्होत्रा ​​​​ने कहा कि हम COVID-19 के बाद अधिकतर मामले ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि पैसों को लेकर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हम न सिर्फ शिकायतों पर संज्ञान लेते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट पर भी एक्शन लेते हैं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement