Advertisement

डेयरी संचालक की खौफनाक हत्या, अवैध संबंधों का शक

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में एक दूध डेयरी संचालक की बड़े ही वहशियाना अंदाज में बदमाशों ने हत्या कर दी. इस वारदात में लाठी-डंडों और भारी हथियार का इस्तेमाल किया गया. डेयरी संचालक के सिर को कुचल कर हत्या की गई है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की पड़ताल कर रही है.

गाजियाबाद के कविनगर में हुई वारदात गाजियाबाद के कविनगर में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में एक दूध डेयरी संचालक की बड़े ही वहशियाना अंदाज में बदमाशों ने हत्या कर दी. इस वारदात में लाठी-डंडों और भारी हथियार का इस्तेमाल किया गया. डेयरी संचालक के सिर को कुचल कर हत्या की गई है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 35 साल के योगेश कविनगर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके में दूध की डेयरी चलाते थे. बुलंदशहर का रहने वाला योगेश पिछले 9 महीने से यहां रह रहे थे. बुधवार की रात उनको मकान में अनजान हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. सुबह घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने लाश खाट पर पड़ी देखी.

रात को आया महिला का फोन
पुलिस को इस घटना की सुचना दी गई. हत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. ऐसा लगता है रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है. क्योंकि कातिल का मकसद लूट नहीं था. वहीं, पुलिस के मुताबिक, मृतक के इलाके की एक महिला से अवैध संबंध थे. मृतक के नौकर ने रात में उस महिला का फोन आने की बात कही है.

अवैध संबंध में हत्या का शक
पुलिस अब इनके अवैध संबंध सहित तमाम पहलूओ को खंगाल रही है. जांच के बाद हत्या के पीछे की वजह साफ हो पाएगी. पुलिस घटना के जल्द खुलासे और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस के दावों के बीच ऐसी वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement