Advertisement

दाऊद ही नहीं, उसकी बीवी भी गुर्गों को देती है हुक्म, पढ़िए Exclusive बातचीत

हिंदुस्तान के सबसे बड़े दुश्मन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर इस साल का सबसे बड़ा खुलासा. जी हां, आजतक पर आप खुद दाऊद इब्राहिम को बोलते हुए सुनेंगे और पढ़ेंगे कि वह अपने गुर्गों से कैसे बात करता है. कैसे अपने गुर्गों को पाकिस्तान के कराची से बैठा हुआ हुक्म देता है. कैसे उसकी बीवी महजबीं भी गुर्गों से बात करती है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

हिंदुस्तान के सबसे बड़े दुश्मन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर इस साल का सबसे बड़ा खुलासा. जी हां, आजतक पर आप खुद दाऊद इब्राहिम को बोलते हुए सुनेंगे और पढ़ेंगे कि वह अपने गुर्गों से कैसे बात करता है. कैसे अपने गुर्गों को पाकिस्तान के कराची से बैठा हुआ हुक्म देता है. कैसे उसकी बीवी महजबीं भी गुर्गों से बात करती है.

Advertisement

आजतक को जो दाऊद का ऑडियो टेप मिला है, जिसमें वो अपने गुर्गे से संगीतकार नदीम सैफी के बारे में कोडवर्ड में बातचीत कर रहा है. इसमें सौ फीसदी दाऊद की आवाज है. इस बातचीत में विदेश में बैठे भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए मोदी सरकार की ओर से छेड़ी गई बड़ी मुहिम का असर दिख रहा है. दाऊद को अपनी जमीन हिलती नजर आ रही है.

दाऊद की बीवी महजबीन और उसके गुर्गे के बीच हुई बातचीत

जावेद चुटानी (दाऊद का गुर्गा)- सलाम वालेकुम

दाऊद- वालेकुम सलाम

चुटानी- जी हुजुर

दाऊद- जनाब सो गए थे क्या

चुटानी- अरे सर, इधर को बंधुआ है सर, ना नींद आती है, खुदा की कसम क्या शहर है ये तो

दाऊद- अच्छा

चुटानी- हां सर, यहां तो अपना काम नहीं है इधर. 2 दिन में अपन तो थक गए. कल आ जाऊंगा रात को वापस सोच रहा हूं.

Advertisement

दाऊद- अच्छा

चुटानी- जी सर

दाऊद- पंगा नहीं लेना तेरे को

चुटानी- हां सर...हा हा हा हा...सर पंगा तो लेना है ना सर....वो तो मैं तैयार हूं पंगा लेने को, कोई दे.

दाऊद- ये ले बात कर.....(दाऊद अपनी वाइफ महजबीं को फोन दे देता है)

चुटानी- हां हां जी दें.

महजबीं- असलाम वालेकुम

चुटानी- क्या हाल है...सब खैरियत है.

महजबीं- जी, अल्लाह का शुक्र है...आप कैसे हैं.

चुटानी- सब अल्लाह का करम है...क्या हुकुम है.

महजबीं- आं.....(हंसते हुए...)

चुटानी- फिकर नहीं फिकर नहीं...आप फिकर ना करें बोलें.

महजबीं- अभी आंखें दिखाते हैं मुझे

चुटानी- अरे आप छोड़ों ना, मेरे से बात करो उनकी तरफ देखो ही मत

महजबीं- अच्छा ठीक है, उनको देखे बगैर एक दम से बोलती हूं...ठीक है तो कल मैं आपको बताऊंगी आपने एक पर्स लेना है.

चुटानी- ठीक है...मुझे बता दीजिएगा...आप कल के दिन में पक्का दोपहर तक 12-1-2 बजे तक बता देना आप. हो सकता है मैं रात तक वापस आ जाऊं.

महजबीं- मैं आपके वहां पर मोबाइल पर मैं एसएमएस डाल दूंगी...शनल का है.

चुटानी- ठीक

महजबीं- शनल के शो रुम में जाइएगा, शनल का ब्रांड है...शनल के नाम से ही उनका शो रुम है...वो कहां पे है...मैं वो आपको कल बता देती हूं...अच्छा हेलो.

Advertisement

चुटानी- क्या क्या बोल रहे हैं...

महजबीं- तारीक को बता देना...तारीक भाई हैं ना...उनको मालूम है बैग भी कौन सा है शाप भी कौन सा है....सबकुछ मालूम है.

चुटानी- आप छोड़ दो मैं जानू मेरा काम जाने.

महजबीं- उनसे बोलियाएगा वो जो शनल का ब्लैक वाला बैग मैंने रखवाया है.

चुटानी- बेफिकर रहिए.

महजबीं- मतलब रखवाया नहीं है बोल रहे थे कि आ रहा है, आ जाएगा, कुछ दिनों में तो मेरे ख्याल से आ गया होगा.

चुटानी- मैं सुबह पता करके बता दूंगा आपको, आप फिकर नहीं करो.

महजबीं- ठीक है थैंक्यू (फोन दाऊद को दे देती है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement