Advertisement

दिल्ली पुलिस को नोटिस, DCW ने पूछा- कब लगेंगे थानों में CCTV

राजधानी में जनता की सुरक्षा का बेड़ा उठाने वाली दिल्ली पुलिस की तीसरी आंख खराब हो चुकी है. दरअसल पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग को थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से संबंधित एक रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में पुलिस ने चौंकाने वाले आंकड़ें बयां किए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पुलिस स्टेशनों के 196 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
पंकज जैन/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

राजधानी में जनता की सुरक्षा का बेड़ा उठाने वाली दिल्ली पुलिस की तीसरी आंख खराब हो चुकी है. दरअसल पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग को थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से संबंधित एक रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में पुलिस ने चौंकाने वाले आंकड़ें बयां किए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पुलिस स्टेशनों के 196 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं.

Advertisement

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए थे. जिसपर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर थानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. वहीं पुलिस ने इस रिपोर्ट में चौकाने वाले आंकड़ें दिए हैं.

दिल्ली पुलिस द्वारा रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार 108 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. जिसमें से 64 थानों के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. वहीं 108 थानों में कुल 435 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिनमें से कुल 196 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं.

इसके साथ ही 82 थाने ऐसे भी हैं, जहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. जानकारी के मुताबिक, डीसीडब्ल्यू को दी गई रिपोर्ट में पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु करने की बात भी कही है. इस प्रोजेक्ट के तहत 10 थानों को चिन्हित किया जा चुका है.

Advertisement

बताते चलें कि हर थाने में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत फिलहाल एन काटजू मार्ग, रोहिणी नॉर्थ, मौर्य एनक्लेव, जगतपुरी, मधु विहार, वसंत कुंज, साउथ कैंपस, जीटीबी एनक्लेव, राजौरी गार्डन, और साकेत थाना चिन्हित किए गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के दो साल बीत जाने के बाद भी इन 10 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके हैं.

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने पुलिस को नोटिस जारी किया है, जिसमें 64 पुलिस स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के काम न करने का कारण पूछा गया है. साथ ही यह भी पूछा है कि कब तक सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. डीसीडब्ल्यू ने यह सारी जानकारी दिल्ली पुलिस को 10 दिन के भीतर देने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement