Advertisement

DCW ने जीबी रोड से लड़की को बचाकर प्रेमी से मिलाया, जल्द करेंगे शादी

दिल्ली महिला आयोग ने एक प्रेमी जोड़े के इश्क की कहानी को अंजाम तक पहुंचा दिया है. जीबी रोड के कोठे से लड़की को निकालकर महिला आयोग ने उसके प्रेमी से मिलवा दिया. अब जल्द ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते हैं.

काम की तलाश में लड़की नेपाल से भारत आई थी काम की तलाश में लड़की नेपाल से भारत आई थी
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है. ऐसा ही उदाहरण राजधानी दिल्ली में सामने आया है. जहां दिल्ली महिला आयोग ने दो प्यार करने वालों को मिलाने की सफल कोशिश की है.

आयोग ने एक प्रेमी जोड़े के इश्क की कहानी को अंजाम तक पहुंचा दिया है. जीबी रोड के कोठे से लड़की को निकालकर महिला आयोग ने उसके प्रेमी से मिलवा दिया. अब जल्द ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते हैं.

 

Advertisement

दरअसल, एक लड़का दिल्ली महिला आयोग के पास मदद के लिए पहुंचा था. लड़के ने बताया था कि वो एक लड़की से प्यार करता है, जो जीबी रोड के कोठे पर सेक्स वर्कर है. लड़के की शिकायत पर महिला आयोग ने पुलिस की मदद से लड़की को रेस्क्यू कराया.

दो साल से करता था प्यार

लड़का दिल्ली के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है. जीबी रोड के 68 नंबर कोठे पर लड़का ग्राहक बनकर जाता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

मगर लड़का चाहता था कि शादी से पहले वो अपनी मोहब्बत को कोठे से आजाद करा ले. लड़की भी नई जिंदगी शुरू करने से पहले जिस्मफरोशी की इस दुनिया को छोड़ देना चाहती थी. लेकिन ये कैसे मुमकिन हो, इस सवाल को लेकर दोनों परेशान थे. फिर लड़के को किसी ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने की जानकारी दी.

Advertisement

ढाई साल पहले दिल्ली पहुंची थी लड़की

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक लड़की ढाई साल पहले नेपाल से काम की तलाश में दिल्ली आई थी. मगर बदकिस्मती से वो जीबी रोड पहुंच गई और तब से ही इस दलदल में फंसी हुई है. लड़की की उम्र 27 साल है. वहीं रेस्क्यू के बाद लड़की ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से वह भारत काम की तलाश में आई थी.

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने कहा कि जीबी रोड पर तस्करों का गैंग हावी है, जो लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें जीबी रोड जैसे नर्क में धकेल देते हैं. स्वाति जयहिंद ने जीबी रोड के कोठों पर बैन की भी बात कही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement