Advertisement

बिहारः नदी के किनारे मिले मां बेटी के शव

बिहार के गोपालगंज जिले में दाहा नदी के किनारे मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव यहां नदी किनारे फेंक दिए गए थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गोपालगंज,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले में दाहा नदी के किनारे एक मां और उसकी बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव यहां नदी किनारे फेंक दिए गए थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला गोपालगंज के उचकागांव थाना इलाके का है. जहां इटवा गांव के पास से दाहा नदी गुजर रही है. सुबह के वक्त ग्रामीणों ने वहां दो महिलाओं के शव पड़े देखे तो इलाके मे सनसनी फैल गई. फौरन पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया.

Advertisement

उचका गांव थाना के प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय शांति देवी और उनकी 18 वर्षीय बेटी प्रियंका के रुप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी थाना अंतर्गत टेकहा लक्ष्मण टोला गांव की निवासी हैं.

थाना प्रभारी ने आशंका जताई कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यादव ने बताया कि दोनों शव जिला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे.

अनिल यादन ने बताया कि सोमवार को शांति देवी अपनी बेटी को लेकर अमावस्या के अवसर पर भूत प्रेत झड़वाने के लिए इटवा गांव के बगल में स्थित लछवार दुर्गा मंदिर आई थीं. उसी क्रम में किसी ने उनकी हत्या कर उनके शवों को नदी किनारे फेंक दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement