Advertisement

गाजियाबाद: ड्यूटी के लिए निकली थी महिला, जंगल में खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस महिला की पहचान गुलमोहर सोसायटी में रहने वाली रिन्नी जैन के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक महिला घर से निकलते वक्त ये बताकर गई थी कि वो अपने ऑफिस जा रही है, लेकिन वो देर रात तक घर वापस नहीं लौटी.

महिला की लाश सिहानी गेट के जंगलों में मिली है (फोटो-आजतक) महिला की लाश सिहानी गेट के जंगलों में मिली है (फोटो-आजतक)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

  • सिहानी गेट इलाके में महिला की लाश बरामद
  • महिला का पति से हो चुका था तलाक

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब लोगों ने सिहानी गेट इलाके के जंगल में खून से लथपथ एक महिला की लाश देखी. इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस महिला की पहचान गुलमोहर सोसायटी में रहने वाली रिन्नी जैन के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक महिला घर से निकलते वक्त ये बताकर गई थी कि वो अपने ऑफिस जा रही है, लेकिन वो देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. महिला के परिजन उसे खोजने में जुटे ही हुए थे कि महिला की लाश बरामद होने की जानकारी मिली.

Advertisement

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

परिजनों ने थाना सिहानी गेट में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. महिला के परिजनों को किडनैप कर हत्या किए जाने का शक है. परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था और वो अपनी मां और बेटे के साथ महिला यहां रहती थी.

पढ़ें- राज्यसभा में बोले सिब्बल- CAA से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता, लेकिन NPR गलत

एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चोरों से 100 साल पुरानी पिस्टल बरामद

एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे चोरों के गिरोह को पकड़ा है जो घरों की रेकी कर चोरी किया करते थे. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का काफी मात्रा में सामान बरामद किया है. पुलिस ने दावा किया कि बीते अक्टूबर में एक रिटायर्ड कर्नल के घर एक पिस्टल जो 100 साल पुरानी थी, चोरी हो गई थी उसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर का नाम अंकित और मोहित चोर है जबकि मनीष चुराए गए गहनों को सस्ते दामों पर खरीदता था. इन तीनों पर जिले भर में दो दर्जन से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती जैसे मामले दर्ज हैं.

Advertisement

चोरों के पास से बरामद गहने (फोटो-आजतक)

पढ़ें- दिल्ली के सिनेमा हॉल मालिकों पर भी पड़ेगा बंद का असर? कहा- हम तैयार हैं

पुलिस ने कहा कि ये लोग अवैध असलहों से लैस होकर सेक्टरों में घूमकर रैकी कर बन्द मकानों की तलाश कर सुनियोजित तरीके से घर का ताला तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी एवं अन्य सामान चोरी कर लेते थे. इसके अलावा सुनसान रास्ते पर आने जाने वाले लोगों से मोबाइल एवं पैसे भी लूट लेते थे. ये लोग लूटे गए सामान और ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते थे. पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि देर रात थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सैक्टर 37 नोएडा पर चैकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement