Advertisement

राजस्थानः पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव

राजस्थान के जयपुर शहर में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जयपुर,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

राजस्थान के जयपुर शहर में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मामला जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार की सुबह जब लोग घरों से निकले तो वहीं एक पेड़ पर अज्ञात युवक की लाश लटकी हुई दिखाई दी. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि युवक के शव को सवाई मान सिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पहचान के लिए रखवाया गया है. शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.

उन्होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement