देहरादूनः पारिवारिक विवाद में जीजा ने साले की गला रेतकर कर दी हत्या

देहरादून के प्रेमनगर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

  • पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

देहरादून के प्रेमनगर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, प्रेमनगर के विंग नंबर-7 में सुनील कुमार की उसके जीजा ने गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी पवन हत्या के बाद मौके से फरार हो गया. घर के बाहर मृतक को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख वहां से गुजर रही एक महिला ने देखा. महिला का कहना था कि सुनील को चाकू लगा हुआ था और वो गली में गिरा पड़ा था. घटनास्थल के पास एक शख्स तेजी भागते हुआ निकल गया.

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.  

Advertisement

पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल

राजधानी में लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले कुछ समय से राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. अभी कई घटनाओं का पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई है. ऐसे में एक और वारदात ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement