Advertisement

दिल्लीः अगवा किया गया बच्चा सात घंटे में छुड़ाया

दिल्ली पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किए गए एक बच्चे को महज सात घंटे में ही मुक्त करा लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने बच्चे को अलीगढ़ से बरामद किया दिल्ली पुलिस ने बच्चे को अलीगढ़ से बरामद किया
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दिल्ली में रहने वाले एक व्यापारी के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया. लेकिन सही वक्त पर पुलिस के हरकत में आ जाने से बच्चे को महज सात घंटे में बरादम कर लिया गया. आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

मामला दिल्ली के मधु विहार इलाके का है. विनोद नगर में रहने वाले अनिल बंसल व्यापारी हैं. उनकी दिल्ली में ही अपनी दुकान भी है. उनका सात साल का बेटा नैतिक बंसल अचानक शुक्रवार को घर से गायब हो गया. घरवालों को इस बात का पता थोड़ी देर से चला.

Advertisement

बच्चे को तलाश करने पर एक चिठ्ठी मिली जिसमें बच्चे को छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. नैतिक के पिता अनिल ने बिना वक्त गवाए फौरन इस बात की खबर मधु विहार थाने जाकर पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर फौरन जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला कि अनिल बंसल की दुकान पर काम करने वाला कुलदीप नामक नौकर भी काफी देर से गायब था. एटा का रहने वाला कुलदीप फौरन शक के घेरे में आ गया.

पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. और इसी दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस से आरोपी कुलदीप और अगवा किए गए बच्चे को अलीगढ़ जिले से पकड़ लिया गया. कुलदीप बच्चे को लेकर एटा जा रहा था. पकड़े जाने पर कुलदीप ने पुलिस को सच्चाई बंया कर दी.

Advertisement

बच्चे को सही सलामत पाकर नैतिक के परिजन दिल्ली पुलिस की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. मधु विहार थाने के इंस्पेक्टर के.पी. शाह जैसे ही अपनी टीम के साथ बच्चे को लेकर आए लोगों ने उनकी जय जयकार शुरू कर दी. घर में बच्चे की बरामदगी पर मां ने मिठाईयां बांटी. सात घंटे में बच्चे को सही सलामत घरवालों तक पहुंचाकर दिल्ली पुलिस ने यकीनन सराहनीय काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement