Advertisement

दिल्ली: कनॉट प्लेस में ऑटो चालक पर चाकू से हमला, मौत

चाकू लगने का बाद भी घायल ऑटो चालक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक ऑटो चलाता रहा लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद ये ऑटो चालक कनॉट प्लेस में जाकर नीचे गिर पड़ा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस
परमीता शर्मा/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर लोगों का हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है. जहां एक घायल की मदद करने की जगह लोग उसकी वीडियो बनाते रहे और घायल ने दम तोड़ दिया. दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक ऑटो चालक को किसी अज्ञात शख्स ने चाकू मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीबन 12:30 बजे हुई. जब ऑटो चालक खान मार्केट से कनॉट प्लेस की तरफ सवारी लेकर जा रहा था उस दौरान किसी ने उस पर हमला किया और फरार हो गया. चाकू लगने का बाद भी घायल ऑटो चालक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक ऑटो चलाता रहा लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद ये ऑटो चालक कनॉट प्लेस में जाकर नीचे गिर पड़ा.

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर इस घायल चालक पर पड़ी, लेकिन लोग मदद करने की बजाय तमाशबीन बनकर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. कोई भी ऑटो चालक की लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

इस बीच गुजरात से दिल्ली घूमने आये कुछ लड़कों की नजर इस चालक पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घायल ऑटो चालक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक ऑटो चालक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो बार- बार ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि सवारी ने उसे चाकू मारा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement