Advertisement

दिल्लीः जिम में कसरत करने वाले शख्स को बदमाशों ने मारी 3 गोली

दिल्ली के एक जिम में कसरत कर रहे एक शख्स को बदमाशों ने 3 गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर जिम से बाहर आए और बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए. गोली लगने से वो शख्स बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली के एक जिम में कसरत कर रहे एक शख्स को बदमाशों ने 3 गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर जिम से बाहर आए और बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए. गोली लगने से वो शख्स बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

वारदात बाहरी दिल्ली के बाजीतपुर गांव की है. जहां सुबह के सात बजे जिम के अंदर करीब 20 लोग कसरत कर रहे थे. उन्हीं लोगों में 35 साल का शख्स मोनू भी शामिल था. तभी दो लड़के जिम में दाखिल हुए. दोनों के हाथ में पिस्टल थी. दोनो सीधे मोनू की तरफ गए और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, दोनों ने मोनू पर गोली चलानी शुरू कर दी.

दोनों ने करीब 5 राउंड गोली चलाई. जिसमें से 3 गोली मोनू को लगी. एक गोली उसके पेट में, एक पैर में और एक गोली छाती में लगी. गोली लगते ही मोनू वहीं जमीन पर गिर पड़ा. ये मंजर देखकर जिम में मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए. गोली मारने के बाद हमलावर आराम से बाहर आए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस को फ़ोन पर घटना की सूचना दी गई. साथ ही मोनू को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इस हमले में मोनू के साथ जिम कर रहे कुछ दूसरे लड़कों को भी चोट लगी है. बताया जा रहा है उन्हें शीशे के टुकड़े लगे हैं.

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य सबूत जुटाने में लगी है. पुलिस को शक है कि इस हमले के पीछे आपसी रंजिश है. लेकिन जिस तरह से जिम में कई लड़कों की मौजूदगी में इस वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया, उससे ये साफ है कि बदमाशों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement