Advertisement

फिल्म 'धूम' की तर्ज पर करते थे बाइक लूट की वारदात, पुलिस ने पकड़ा गैंग

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फिल्म धूम की तर्ज पर बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देता था. खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य कॉलेज ड्राप करने वाले युवक हैं. ये सभी जॉय राइड के नाम पर बाइक चुराते थे और वारदात के बाद उन्हें रास्ते में छोड़ भी देते थे.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फिल्म धूम की तर्ज पर बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देता था. खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य कॉलेज ड्राप करने वाले युवक हैं. ये सभी जॉय राइड के नाम पर बाइक चुराते थे और वारदात के बाद उन्हें रास्ते में छोड़ भी देते थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश स्कूल ड्राप आउट हैं. इन सभी को जॉय राइड, गर्लफ्रैंड और लविश लाइफ स्टाइल की आदत ने अपराधी बना दिया. फिर इन सभी ने अपना गैंग बना लिया. ये लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मोटर बाइक चुराते थे. जॉय राइड के बाद चोरी की बाइक को ये रास्ते में छोड़ भी देते थे.

Advertisement

हर वारदात के बाद ये धूम जैसी फ़िल्में देखते और उनसे टिप्स लेते थे. ताकि अगली बार बाइक चोरी के नए पैंतरे अपनाए जा सकें. सभी बदमाश पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. इनके पास से पुलिस ने 34 बाइक बरामद की हैं. इस गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने तीन दिन की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन लोगों को जल्द अमीर बनना था. इसलिए इन्होंने ये काम शुरू किया. अभी तक इनका गैंग 60 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. हर चोरी की बाइक को ये गैंग मैनपुरी और बांदा में 5 से 7 हज़ार में बेचता था. गैंग का सरगना मेरठ से ताल्लुक रखता है. उसके मुताबिक चोर बाजार में 1 बाइक को काटने में 40 मिनट लगते हैं.

Advertisement

गैंग के बदमाश धौलपुर निवासी मोनू और अजय मिडलमैन के सहारे चोरी की बाइक एक ही रिसीवर को बेचते थे. यह गैंग करीब डेढ़ साल से एक्टिव था. गैंग का सदस्य आशुतोष स्कूटी से इलाके की रेकी करता था. आशुतोष मास्टर की से किसी भी गाड़ी को खोलने में महारत रखता है. वह अब तक 26 गाड़ियां डिस्पोज़ ऑफ कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement