Advertisement

दिल्ली: आनंद विहार में झगड़े के बाद लड़के की पीट-पीटकर हत्या, मचा हड़कंप

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक व्यक्ति ने एक 15 वर्षीय बच्चे से विवाद के बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक व्यक्ति के साथ हुए झगड़े के बाद 15 वर्षीय एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब लड़का अपने आठ वर्षीय चचेरे भाई और उनके दोस्त के साथ लंगर प्रसाद लेने के लिए आनंद विहार के साईं मंदिर जा रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली हत्याकांड मामले में बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

तीनों जब श्रेष्ठ विहार के पीछे नाला रोड पर पहुंचे, तो लड़के का एक अन्य व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने सड़क किनारे से एक लकड़ी का डंडा उठाया और पीड़ित के सिर पर पीछे से कई बार वार किया. जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: करहल में युवती के साथ कथित दरिंदगी-हत्या पर भड़की BJP, देखें न्यूजरूम

वहीं, पीड़ित के दर्द से तड़पने पर हमलावर भाग गया. हालांकि, इस दौरान आसपास मौजूद लोग बच्चे की चीखें सुनकर पहुंचे और उसे हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें: Bihar: श्राद्धकर्म के दौरान खाना परोस रहे बच्चे की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement