Advertisement

पेड़ से पत्ता तोड़ने पर बेरहमी से छात्र की पिटाई, लोग बनाते रहे वीडियो

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि पीड़ित छात्र को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है.

चोर बताकर आरोपियों ने छात्र को पीटा चोर बताकर आरोपियों ने छात्र को पीटा
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

  • चोरी के शक में आरोपियों ने छात्र को पीटा
  • ICU में चल रहा है घायल छात्र का इलाज

देश में आए दिन भीड़ की ओर से होने वाली हिंसक वारदातें कम होने का नाम ले रहीं. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक छात्र को चोर बताकर पीट दिया गया. छात्र दसवीं में पढ़ता है. पिटाई से छात्र की हालत गंभीर हो गई है. उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. आरोपियों ने छात्र को लाठी और डंडो से बुरी तरह से पीटा है.

Advertisement

पीड़ित परिवार के मुताबिक छात्र जन्माष्टमी पर अपने दो चचेरे भाइयों के साथ घर के नज़दीक कृष्ण मंदिर दर्शन के लिए गया था. इस बीच तीनों भाइयों में एक भाई (छात्र) ने एक पेड़ से पत्ते को तोड़ लिया. तभी पास खड़ी एक कार में बैठकर शराब पी रहे 2 लोगों ने छात्र के भाई को पकड़ लिया. दोनों उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींचने लगे. इसी बीच छात्र का भाई किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहा है, लेकिन बदमाशों ने छात्र को चोर कहकर पीट दिया.

कार में 2 अन्य शख्स भी बैठे थे. 3 से 4 की संख्या में बाहर आकर आरोपियों ने पीड़ित छात्र को लाठी और डंडों से पीटा. इस दौरान छात्र मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग उसे बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे.

Advertisement

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि छात्र को किस तरह पीटने के लिए बार-बार लोग आगे आ रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में छात्र को भर्ती कराया. छात्र की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में भर्ती है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

इस घटना से पुलिस के साथ-साथ दिल्ली के लोगों की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बिना किसी पुष्टि के लोग कानून हाथ में लेकर हत्या तक करने पर उतारू हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement