Advertisement

दिल्लीः नाबालिग ने दिया बेटे को जन्म, छत से नीचे फेंका, रेप के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार

किशोरी ने इलाके में राशन की दुकान चलाने वाले 60 साल के बुजुर्ग पर उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. किशोरी के मुताबिक इसी दौरान वह गर्भवती हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • 31 अक्टूबर को दिल्ली के बुराड़ी इलाके की घटना
  • 60 साल के बुजुर्ग पर संबंध बनाने का आरोप
  • पुलिस ने आरोपी राशन दुकानदार को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 16 साल की एक किशोरी ने घर की छत पर बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद नवजात को छत से नीचे फेंक दिया गया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात की जान बचाई. कपड़े में लिपटे नवजात के पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना दिल्ली के बुराड़ी इलाके की है.

Advertisement

बताया जाता है कि 31 अक्टूबर की रात दिल्ली पुलिस की पीसीआर को एक कॉल मिली कि बुराड़ी में एक नवजात कपड़े में लिपटा पड़ा है. कॉल मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कपड़े में लिपटे मिले नवजात बच्चे को कब्जे में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो नवजात के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो मामला खुल गया. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की नजर आई जो पॉलीथिन से निकालकर नवजात को एक कपड़े से लपेटकर रख देती है. सीसीटीवी के आधार पर लड़की की पहचान कर उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई.

Advertisement

किशोरी ने इलाके में राशन की दुकान चलाने वाले 60 साल के बुजुर्ग पर उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. किशोरी के मुताबिक इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. लड़की के मुताबिक उसकी मां मेड का काम करती है. उसकी मां को शक हुआ तो उसने झूठ बोल दिया. बाद में अकेले ही छत पर बच्चे को जन्म दिया. उसे बेटा हुआ था.

लड़की ने नवजात बेटे को पॉलीथिन में बांध कर छत से रस्सी से बांध कर नीचे फेंक दिया. नवजात जब ज्यादा रोने लगा तो लड़की घर के नीचे आई और पॉलीथिन से बच्चे को निकाल कर सुरक्षित जगह रख कर वापस घर चली गई. दिल्ली पुलिस के सामने लड़की ने जो खुलासा किया उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 60 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नवजात फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है उसे नर्सरी में दाखिल करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement