Advertisement

दिल्लीः बुराड़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को उसी के कमरे में अंजाम दिया गया. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. लेकिन पुलिस इसके पीछे कारोबारी रंजिश की आशंका जता रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को उसी के कमरे में अंजाम दिया गया. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. लेकिन पुलिस इसके पीछे कारोबारी रंजिश की आशंका जता रही है.

दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाला मुनव्वर हसन जाना-माना प्रॉपर्टी डीलर था. शनिवार को मुनव्वर हसन अपने कमरे मौजूद था. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

उसकी लाश पुलिस ने उसके कमरे से ही बरामद की है. पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पूरे कमरे की जांच पड़ताल भी की. हालांकि अभी तक पुलिस को हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस के मुताबिक मुनव्वर इसी हफ्ते जेल से पेरोल पर बाहर आया था. क्योंकि उसका परिवार करीब एक महीने से रहस्यमयी हालात में लापता है. पुलिस उसके परिवार की तलाश भी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मुनव्वर की प्रॉपर्टी को लेकर किसी के साथ रंजिश चल रही थी. उसकी हत्या और परिवार के गायब हो जाने के पीछे भी इसी रंजिश को वजह माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement