Advertisement

दिल्ली में पैसों के लेन-देन को लेकर कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गोल्फ लिंक पर मिली लाश

पवन और कमल के बीच 2 साल से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. कमल को पवन से पैसे लेने थे. इस विवाद से तंग आने के बाद कमल ने पवन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसकी लाश ठिकाने लगा दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • कमल और पवन के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था
  • राहगीरों को गोल्फ लिंक के पास पड़ी मिली लाश

राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को शराब पीने बुलाया और शराब पिलाने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोस्त ने उसकी लाश को एक दूसरे दोस्त की मदद से ठिकाने लगा दिया. अगले दिन खुले में लाश मिलने के बाद हंगामा मचा और पुलिस ने मामला दर्ज कर.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के पालम इलाके के निवासी पवन अग्रवाल की चावड़ी बाजार में दुकान है. उन्होंने कोरोनाकाल में 2 साल पहले अपने दोस्त कमल शर्मा से कुछ पैसे उधार लिए थे. लेकिन महामारी में हुए नुकसान के बाद वे पैसे वापस नहीं कर पाए. पैसों को लेकर कमल और पवन के बीच आए दिन विवाद होने लगा. जब विवाद ज्यादा ही बढ़ने लगा तो कमल ने अपने दोस्त विशाल के साथ मिलकर पवन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

तय प्लान के मुताबिक कमल ने पवन को फोन कर अपने ऑफिस बुलाया. यहां पहले से ही विशाल मौजूद था.तीनों ने बैठकर शराब पी. इस बीच पैसों के लेन-देन की बात शुरू हो गई और कमल-पवन के बीच झगड़ा शुरू हो गया.विवाद बढ़ते ही कमल ने पिस्तौल निकाली और पवन को 2 गोली मार दी. इससे कमल की मौके पर ही मौत हो गई. पवन की मौत के बाद कमल और विशाल ने कमल की गाड़ी लेकर पवन की लाश को द्वारका सेक्टर 23 के पास गोल्फ लिंक इलाके में फेंक दिया और फरार हो गए.
 
अगले दिन लोगों ने देखी लाश

Advertisement

गोल्फ लिंक के पास सेन निकलने वाले लोगों ने अगले दिन सड़क पर पड़ी देखी तो पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो परिजनों की मदद से पवन और कमल के झगड़े की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने कमल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो कमल ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि विशाल भी कमल के साथ कत्ल की वारदात में शामिल था. पुलिस ने विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement