Advertisement

दिल्ली: साइड मिरर को लेकर विवाद, कैब ड्राइवर ने रिटायर्ड पुलिस अफसर को चाकू मारा

मामला 6 सितंबर का है. दिल्ली के हौजखास इलाके में रात 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैब चालक ने अपने यात्री को चाकू मार दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कैब चालक को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया.

भीड़ ने कैब ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. भीड़ ने कैब ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • साइड मिरर ठीक करने को लेकर ड्राइवर और पूर्व एसआई में हुआ विवाद
  • कैब ड्राइवर ने पूर्व एसआई को चाकू मारा, भीड़ ने पीटा

दिल्ली के हौजखास इलाके में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को चाकू मारने के आरोप में पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, कैब उबर ऐप के जरिए बुक की गई थी. इसमें बैठे रिटायर्ड पुलिस अफसर ने ड्राइवर से साइड व्यू मिरर ठीक करने के लिए कहा. उस पर लाइट का रिफ्लेक्शन पड़ रहा था. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और कैब ड्राइवर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. 

Advertisement

मामला 6 सितंबर का है. दिल्ली के हौजखास इलाके में रात 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैब चालक ने अपने यात्री को चाकू मार दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कैब चालक को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया. 

कैब चालक की भीड़ ने की पिटाई

विवाद के बाद वहां मौजूद भीड़ ने कैब चालक की पिटाई कर दी. इससे कैब ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने 34 साल के आरोपी राज कुमार को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि 61 साल के जितेंद्र राणा पुलिस से सेवानिवृत्त एसआई हैं. वे अपने परिवार के साथ मालवीय नगर में रहते हैं. वे अपने बेटे और पत्नी के साथ कैब में आ रहे थे. ड्राइवर के साथ उनकी कुछ तीखी बहस हुई और जब उन्होंने आखिरकार उसे लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के पास छोड़ने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement