Advertisement

दिल्ली के पॉश इलाके में रेव पार्टी पर रेड, ड्रग्स समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि आपत्तिजनक चीजें और ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप यहां तक कैसे पहुंची. पार्टी के आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

रेव पार्टी की तस्वीर (फोटो-रामकिंकर सिंह) रेव पार्टी की तस्वीर (फोटो-रामकिंकर सिंह)
aajtak.in/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में शनिवार देर रात एक रेव पार्टी पर एक्साइज डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की जिसमें कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं. शनिवार रात 2 बजे पुलिस की इस कार्रवाई में नाबालिग लड़के और लड़कियों समेत करीब 1 हजार लोगों को पकड़ा गया. रेव पार्टी में 17 डार्क ब्राउन टैबलेट, 21 पिंक कलर टैबलेट, 24 बोडका की बोतलें, बैलेंटाइन स्कॉच की 28 बोतलें, शैम्पेन की 2 बोतलें सहित भारी मात्रा में  शराब बरामद की गई. इसके अलाव शराब-टैबलेट बिक्री और प्रवेश शुल्क के 5.43 लाख रुपये नकद बरादम किए गए.

Advertisement

छतरपुर के एक कंपाउंड में जब दिल्ली पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट की रेड हुई, उस वक्त एक विदेशी बैंड का परफॉर्मेंस चल रहा था. धान मिल कंपाउंड में चल रही इस पार्टी को एजेंसी कोलाब ने आयोजित की थी. रेव पार्टी में लड़के लड़कियों की एंट्री का चार्ज करीब 2200 रुपए था. इस कार्रवाई के बारे में एक्साइज डिपार्टमेंट का कहना है कि जिस कंपाउंड में यह पार्टी चल रही थी, उसका लाइसेंस मालिक के पास नहीं था. पार्टी वाली जगह से जिन चीजों की बरामदगी हुई है, पुलिस उसे कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि आपत्तिजनक चीजें और ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप यहां तक कैसे पहुंची. पार्टी के आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

Advertisement

इससे पहले उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने 5 मई की देर रात एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी पर रेड डाली, जिसमें कुल 192 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 161 लड़के और 31 लड़कियां शामिल थे. वहीं पांच आयोजकों को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इनवाइट भेज कर लोगों को बुलाते थे. बिना आबकारी विभाग की इजाजत के लोगों को शराब पिलाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस की रजामंदी से सबकुछ चल रहा था. फॉर्म हाऊस के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement