Advertisement

CM केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले अनिल शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले अनिल शर्मा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनिल शर्मा पर IPC की धारा 186, 323, 334, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है.

अनिल शर्मा( फोटो- PTI) अनिल शर्मा( फोटो- PTI)
राम किंकर सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले अनिल कुमार शर्मा को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी अनिल शर्मा पर IPC की धारा 186, 323, 334, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है. इससे पहले आरोपी अनिल शर्मा को आज(बुधवार) तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. 

बचाव पक्ष के वकील अजेश कुमार शर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अदालत से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी जो अदालत ने दे दिया है. लेकिन हमने विरोध करते हुए कहा कि आरोपी के अपराधों में सज़ा 7 साल से कम है और गंभीर अपराध नहीं है, लिहाज़ा जमानत दी जाए. लेकिन दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी अनिल शर्मा के पते को अभी वेरीफाई नहीं किया गया है. लिहाजा अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

केजरीवाल पर हमला करने वाले अनिल कुमार शर्मा के पास से जो आधार कार्ड मिला उस पर नारायणा का पता है, लेकिन 'आजतक' की टीम जब नारायणा के पते पर पहुंची तो पता चला कि वो वहां नहीं रहता है. तीन साल पहले वो इस पते पर रहता था, लेकिन अब कहीं और चला गया है. पडोसी के अनुसार उसका व्यवहार बहुत अच्छा था.  

आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंकने वाला आरोपी अनिल शर्मा बीजेपी का समर्थक है. इसके लिए 'आप' की सोशल मीडिया की टीम ने कई सबूत भी पेश किए. दिल्ली पुलिस ने भी इस पते पर आकर जांच की. आरोपी अनिल शर्मा पर बार-बार अपना बयान बदलने का भी आरोप लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement