Advertisement

दिल्लीः महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस, पूछा- अब तक क्यों नहीं लगाए गए थानों में CCTV

दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी के पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी नहीं लगे होने पर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में दिल्ली पुलिस के रवैये को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी के पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी नहीं लगे होने पर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में दिल्ली पुलिस के रवैये को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया गया है.

नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद दिल्ली के लगभग सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. नोटिस के मुताबिक, जिन थानों में पहले से सीसीटीवी लगे हुए थे, उनमें या तो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है या फिर वह काम नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है कि वह बताएं कि कितने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और उनमें से कितने कैमरे वर्तमान में काम कर रहे हैं. साथ ही महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement