Advertisement

दिल्लीः महिला आयोग की टीम ने रुकवाई 13 साल की लड़की की शादी

दिल्ली महिला आयोग ने जबरन की जा रही एक 13 साल की बच्ची की शादी को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया. आयोग ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

महिला आयोग इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा रहा है महिला आयोग इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा रहा है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने जबरन की जा रही एक 13 साल की बच्ची की शादी को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया. आयोग ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

मामला दिल्ली के ताहिरपुर इलाके का है. आयोग को किसी ने सूचना दी कि इलाके के विकास कुष्ट आश्रम में एक 13 वर्षीय लड़की की जबरन शादी कराई जा रही है. शादी के बाद लड़की को गुजरात भेजने की तैयारी थी.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने इस सूचना पर फौरन संज्ञान लिया. और संबंधित जिले में अपनी मोबाइल हेल्पलाइन को मौके पर भेजा. जहां आयोग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 13 वर्षीय लड़की की शादी को रुकवा दिया.

आयोग की टीम ने बताया कि लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी सौतेली मां उसकी शादी कर रही थी. इस संबंध में महिला आयोग की तरफ से नंदनगरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement