Advertisement

कांग्रेस नेता हत्याकांडः अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ सके हत्यारोपी

दिल्ली के भलस्वा इलाके में कांग्रेस नेता विनोद मेहरा की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है. पुलिस ने इस केस को खोलने के लिए कई टीम गठित की हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस दौरान इस हत्याकांड के मुख्य गवाह आजतक के हाथ लगा है.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई हैं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई हैं
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

दिल्ली के भलस्वा इलाके में कांग्रेस नेता विनोद मेहरा की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है. पुलिस ने इस केस को खोलने के लिए कई टीम गठित की हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस दौरान इस हत्याकांड के मुख्य गवाह आजतक के हाथ लगा है. जिसने आंखों देखी पूरी वारदात कैमरे पर बताई.

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के भलस्वा रोड पर सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे कार सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता विनोद मेहरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से जहांगीरपुरी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

जिस तरह से विनोद मेहरा की हत्या की गई, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस की कई टीम आरोपियों को खोजने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. इसी दौरान आजतक के हाथ वह गवाह लग गया जो उस रात विनोद मेहरा के साथ गाड़ी में मौजूद था.

वो किशोर था, विनोद मेहरा का भांजा, जिसने इस वारदात की पूरी आंखं देखी बयान की. विनोद मेहरा के भांजे का साफ-साफ कहना है कि वे दोनों कार में सवार थे. तभी एक शख्स उनकी गाड़ी के पास आया और उसने कहा कि गाड़ी में सामान है. उसके बाद उसने मामा को गोली मार दी.

इस घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं. ताकि इस केस को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके. लेकिन जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उससे इलाके की कानून और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Advertisement

ये था पूरा मामला

दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता विनोद मेहरा अलीपुर में किसी शादी समारोह में शरीक होने गए थे. अलीपुर के GTK रोड पर स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर वह अपने भांजे के साथ वापस घर की तरफ लौट रहे थे. लौटते वक्त वजीराबाद इलाके में एक कार में सवार कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई. और उसके बाद भलस्वा इलाके में आधी रात के वक्त गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement