Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी गोला गैंग का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि बसों, मेट्रो और ई-रिक्शा में सफर करने वाले लोगों से पिस्तौल और चाकू के दम पर लूट करने वाला एक गिरोह मधुविहार इलाके में किसी बस को टारगेट करके उसमें सवार होकर लूटपाट करने की योजना को अंजाम देने वाले है.

क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए 6 अपराधी (फोटो- अनुज मिश्रा) क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए 6 अपराधी (फोटो- अनुज मिश्रा)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

दिल्ली पुलिस ने 6 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो ठगी गोला गैंग के सदस्य हैं. ये गैंग दिल्ली, एनसीआर और खासकर यमुनापार के इलाकों में सक्रिय था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बसों, मेट्रो और ई-रिक्शा में सफर करने वाले लोगों से पिस्तौल और चाकू के दम पर लूट करने वाला एक गिरोह मधुविहार इलाके में किसी बस को टारगेट करके उसमें सवार होकर लूटपाट करने की योजना को अंजाम देने वाले है. इस इनपुट पर पुलिस फौरन हरकत में आई तो 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े.  

Advertisement

डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉक्टर राम गोपाल नाईक के मुताबिक, ये लोग अब तक दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह में अंकुर, विशाल, सुनील, मुकुल, वीरेंद्र और सतपाल शामिल है. इन सभी बदमाशों पर अलग-अलग ठगी, लूट और मर्डर तक के मामले दर्ज हैं, वहीं इस तरह की बसों में लूट की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी, वहीं ये बदमाश लोगों का पीछा करने के बाद भी लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस ने इनके पास से 2 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस के साथ ही 4 ऑटोमेटिक चाकू को भी बरामद किया है, जिसके बाद इन्होंने खुलासा किया ये लोग ठगी गोला गैंग के सदस्य हैं और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन आरोपियों पर वाहन चोरी से लेकर मर्डर तक के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पुछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement