Advertisement

CBSE पेपर लीक के मास्टरमाइंड का मिला सुराग, 10 टीमें छापेमारी में जुटीं

दिल्ली में सीबीएसई पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान दिल्ली का एक कोचिंग सेंटर भी पर पुलिस के निशाने पर है. जिसकी जांच की जा रही है. उधर, इस मामले में ऐसे कुछ छात्रों के शामिल होने का शक जाहिर किया जा रहा है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं.

पेपर लीक हो जाने से छात्र-छात्राएं परेशान नजर आ रहे हैं (फाइल फोटो) पेपर लीक हो जाने से छात्र-छात्राएं परेशान नजर आ रहे हैं (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

दिल्ली में सीबीएसई पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान दिल्ली का एक कोचिंग सेंटर भी पर पुलिस के निशाने पर है. जिसकी जांच की जा रही है. उधर, इस मामले में ऐसे कुछ छात्रों के शामिल होने का शक जाहिर किया जा रहा है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं.

दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी के मुताबिक सीबीएसई का पेपर वाट्सएप पर लीक हुआ है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को हमने ज़ीरो इन किया है. डीसीपी ने बताया कि सीबीएसई ने जो शिकायत दी है, उसमें राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर जिक्र है. जिसे वेरीफाई किया जा रहा है.

Advertisement

पेपर लीक मामले के पूरे लिंक को जोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस उन मोबाइल नंबरों और कंप्यूटर्स के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है, जिनके पास लीक पेपर पहले से मौजूद था. पुलिस आईपी एड्रेस के जरिये उस कंप्यूटर या मोबाइल तक पहुंचने की कोशिश में भी है, जहां से सबसे पहले पेपर को सर्कुलेट किया गया था. इस काम में पुलिस साइबर सेल की टीम लगी हुई है.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की 10 टीम को इस पेपर लीक मामले की जांच में लगाया गया है. ये टीमें बुधवार शाम से दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. इसी दौरान ख़बर है कि पुलिस को पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड का सुराग भी मिल गया है.

वो मास्टरमाइंड दिल्ली के मियांवली इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. उसी मास्टरमाइंड की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक वह पुलिस की पहुंच से बाहर है. इस संबंध में पुलिस अभी तक लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement