Advertisement

क्राइम कैप्सूल: नकली नोट, टैक्सी गैंग का पर्दाफाश, युवती ने की आत्महत्या

पश्चिमी दिल्ली पुलिस को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि एक शख्स इलाके में नकली नोट छाप रहा है, लेकिन आरोपी के ठिकाने के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं नहीं थी.

नकली नोट छापने का पकड़ा गया आरोपी नकली नोट छापने का पकड़ा गया आरोपी
तनसीम हैदर/हिमांशु मिश्रा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी अपने ही घर में नकली नोट छापता था और फिर उसे बाजार में लोगों की आंखों में धूल झोंकर इस्तेमाल करता था. पुलिस ने आरोपी के घर से 2 हजार, पांच सौ और सौ के नकली नोट भी बरामद किए हैं. कुल बरामद नकली नोट की कीमत 1 लाख 38 हजार रुपये से भी ज्यादा है बतायी जा रही है. आरोपी का नाम रवि संधू है.

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली पुलिस को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि एक शख्स इलाके में नकली नोट छाप रहा है, लेकिन आरोपी के ठिकाने के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की तो पता चला कि एक युवक जिसका नाम रवि संधू है वो विष्णु गार्डन इलाके में रहता है और वहीं नकली नोट छापता है. पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर जब छापा मारकर इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया.

पुलिस ने जब उसके पूरे घर की तलाशी ली तो 1 लाख 38 और 100 रुपए के नकली नोट मिले. जिस प्रिंटर से रवि संधू नोट की छपाई कर रहा था वो बेहद उच्च दर्जे का था. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि रवि इन नकली नोट को भीड़ वाली दुकानों पर चलाया करता था. पुलिस के मुताबिक रवि संधू पंजाब में एक बार नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुका है.

Advertisement

युवती ने की आत्महत्या

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाक़े के ईस्ट एंड अपार्टमेंट में एक युवती ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक महिला का नाम अंकिता था और वो ईस्ट एंड अपार्टमेंट के पास के ही इलाके में अपने पती के साथ रहती थी.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाली युवती अंकिता की शादी मुकेश पांडेय नाम के शख्स से पिछले महीने ही हुई थी. उसकी शादी को अभी एक ही महीना हुआ था की अंकिता ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.

पुलिस के अनुसार अंकिता के पति मुकेश पांडेय ने बताया कि उसकी पत्नी अंकिता मानसिक रूप से बीमार थी और उसकी दिमाग़ी हालत ठीक नहीं थी. इसी वजह से अंकिता ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने वारदात वाली जगह को सील कर दिया है और साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

टैक्सी गैंग का पर्दाफाश

अपराध की तीसरी वारदात पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने एक टैक्सी गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ा है जो टैक्सी ड्राइवर और सवारी बनकर गाड़ियों को लूट लिया करते थे.

इस टैक्सी गैंग के तीन सदस्यों महेंद्र, राहुल और मोंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें दो आरोपियों पर पहले भी अपराध के कई मामले दर्ज थे. बीते दिनों इस टैक्सी गैंग के लूट का शिकार बने एक व्यक्ति ने जिस गाड़ी से लूटपाट किया गया था उस गाड़ी नंबर को नोट कर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस इसी शख्स की मदद से टैक्सी गैंग को पकड़ने मे सफल हो पायी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement