Advertisement

पूर्वी दिल्ली में मामूली बात पर विवाद, पीट-पीटकर युवक की हत्या

वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद इलाके की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • परिजन बोले, गली में घुसने को लेकर हुआ विवाद
  • पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 2 आरोपी गिरफ्तार

मामूली सी बात पर हुए झगड़े में एक 23 साल के लड़के की दो लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद इलाके की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

जानकारी के मुताबिक मौजपुर के विजय पार्क इलाके की एक गली से 23 वर्षीय साहिल जा रहा था. उस वक्त रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे रहे थे, इसलिए गली में कम लोग ही थे. उस दौरान गली में मौजूद दो लड़कों से किसी बात पर साहिल की कहा सुनी हो गई. बात धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों युवकों और साहिल के बीच मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

आरोप है कि गली में टहल रहे दोनों लड़कों ने साहिल की इस कदर पिटाई कर दी कि जब तक उसे पास के जीटीबी अस्पताल पहुंचाया जाता, उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक उन्हें मौके से ही किसी ने फोन करके झगड़े की सूचना दे दी थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोग साहिल को अस्पताल ले जा चुके थे.

साहिल के परिजनों की शिकायत पर जफराबाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साहिल के घरवालों का कहना है कि उन्हें यह बात पता लगी है कि गली में घुसने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. परिजनों ने इसी बात को लेकर उनके बेटे की हत्या कर दी गई. कैसे हुआ विवाद, पुलिस कर रही जांच

Advertisement

वहीं पुलिस का कहना है कि अभी इस बात को लेकर जांच की जा रही है कि विवाद की शुरुआत कैसे हुई. बात इतनी कैसे बढ़ गई कि मामला मार-पीट तक पहुंच गया? पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

बताया जाता है कि साहिल अपने पिता के साथ बदरपुर में रोड़ी की सप्लाई का काम करता था. साहिल की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement