Advertisement

क्राइम कैप्सूल: दिल्ली में मिली युवक की लाश, फरीदाबाद में बुजुर्ग को गोली मारी

दिल्ली के कंझावली थाना क्षेत्र में एक सर कटी लाश मिली. इसकी शिनाख्त दो दिन पहले किराड़ी से लापता हुए राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. राजेश दो दिन पहले उधार के पैसे लेने के लिए निकले थे.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

  • प्रेमनगर से गायब राजेश गुप्ता के रूप में हुई पहचान
  • उधार के पैसे वापस लेने दो दिन पहले निकले थे राजेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कंझावली थाना क्षेत्र में एक सर कटी लाश मिली. इसकी शिनाख्त दो दिन पहले किराड़ी से लापता हुए राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. राजेश दो दिन पहले उधार के पैसे लेने के लिए निकले थे. पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद राजेश का शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस हत्या के कारणों के खुलासे के लिए राजेश की कॉल डिटेल खंगाल रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि राजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजेश के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद अब पुलिस हत्या के कारणों और वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त के लिए राजेश की किन लोगों से बात हुई थी, यह जानने की कोशिश कर रही है. हत्या के पीछे लूट की वारदात या किसी विवाद के होने की आशंका जताई जा रही है.

फरीदाबाद में बुजुर्ग को मारी गोली

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में पांच दिन पहले बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी. अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं. फुटेज वायरल होने के बाद अब पुलिस इनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश गली में आते हैं. एक घर में घुसते हैं और बसंत की तलाश करते हैं, लेकिन वह उस समय घर में नहीं था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अमरूद पर नहीं लगाया नमक तो दोस्त ने पीट-पीटकर मार डाला

बसंत का भाई विमल बाइक से आ जाता है और बदमाश उसे टार्गेट कर फायरिंग करते हैं. विमल के पास खड़ा एक व्यक्ति फायरिंग होते ही उसे बाइक सहित गिरा देता है और गोली उसकी जांघ में लगी. अफरातफरी के माहौल में भागने की कोशिश करते बदमाशों ने एक और फायर किया, जो वहीं पर बैठे बुजुर्ग को जा लगी. बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. दोनों घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस इसे एक साल पुराने विवाद में हुई घटना बता रही है.

वेश बदलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार

द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक महीने पहले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वेश बदलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हीरा का आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार के पास से उत्तम नगर थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी और सेंधमारी के 25 मामले पहले से ही दर्ज हैं.

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

द्वारका जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ठगी की शिकायतें मिलने पर की गई. गिरफ्तार आरोपियों का नाम अजय सिंह और प्रशांत झा बताया जा रहा है. इनके पास से 11 मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था.

26 लाख की लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में 9 फरवरी की देर शाम बंदूक की नोक पर अनाज मंडी के व्यापारी से हुई 26 लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सेक्टर 10 ए की है. वारदात में शामिल एक बदमाश को उसी दिन स्थानीय नागरिकों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. एसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं. ये इससे पहले भी कई संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement