Advertisement

क्राइम कैप्सूल: दिल्ली में युवती की हत्या, नोएडा से स्नैचर अरेस्ट

पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में नहर के पास एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पोस्टमॉर्टम में हत्या की बात सामने आई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

पूर्वी दिल्ली के  दल्लूपुरा इलाके में नहर के पास एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना न्यू अशोक नगर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया. पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. उसकी उम्र 24 साल के आसपास बताई जा रही है. युवती के एक हाथ पर पूजा नाम से और दूसरे हाथ पर इंग्लिश में टैटू बना हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से युवती का पहले मर्डर किया गया है फिर शव को नहर मे फेंका गया है. इस मामले में अभी पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

यूट्यूब से सीखकर करता था स्नैचिंग

नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक ऐसे शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जो यू-ट्यूब पर स्नैचिंग के नए-नए तरीके सीखकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 सोने की चेन, 5,500 रुपए और बाइक बरामद की है. आरोपी की पहचान आगरा निवासी अभिषेक ओझा के रूप में हुई है. वह अब तक 20 से अधिक घटनाओं को अकेले अंजाम दे चुका था.

बुजुर्ग पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

फरीदाबाद में नाबालिग नौकरानी को 60 साल से ज्यादा उम्र के मालिक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी नाबालिग से पिछले लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था, जिसके चलते नाबालिक बच्ची गर्भवती हो गई. गर्भवती होने पर उसके परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत महिला थाने में की. फिलहाल पुलिस बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement