Advertisement

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मैकेनिक की मौत, भाग निकली ड्राइव कर रही लड़की

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है की कार एक लड़की चला रही थी, उसके साथ एक और लड़की थी .घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गईं थीं लेकिन रविवार को उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने लाजपत नगर थाने पर काफी हंगामा किया.

घटनास्थल से बरामद शेवर्ले क्रूज घटनास्थल से बरामद शेवर्ले क्रूज
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार शेवरले क्रूज कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी जिससे एक पंचर मैकेनिक की जान चली गई. बता दें की जिस कार ने टक्कर मारी थी, उसे एक लड़की चला रही थी. आरोपी लड़की गिरफ्तार कर ली गई है. आरोपी लड़की का नाम अनन्या है , जिसकी उम्र 21 साल है. अनन्या हाल में विदेश से पढ़ाई करके भारत आई थी. अनन्या लाजपत नगर की रहने वाली है. पुलिस ने अनन्या पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर दिया है और साथ ही उसका अभी मेडिकल किया जा रहा है.घटना के बाद मौके से भाग निकली थी अनन्या. इस घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने लाजपत नगर थाने पर काफी हंगामा किया. पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ी को बरामद कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर शनिवार रात करीब 1 बजे एक कार पंचर बनवाने के लिए रुकी. आफाक नाम का एक शख्स पंचर बना रहा था. तभी एम्स की तरफ से आ रही तेज रफ्तार शेवरले क्रूज ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पंचर बना रहा आफाक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. आफाक जाकिर नगर का रहने वाला था.

वहीं घटना के समय के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें दो लड़कियां मौके पर खड़ी नजर आ रही हैं. पुलिस इस वीडियो की भी जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि कार की हालत साफ-साफ बता रही है कि क्रूज कितनी तेज रफ़्तार में रही होगी. बता दें, क्रूज आगे से पूरी तरह टूट चुकी है और उसके अंदर का एयर बैग तक बाहर आ गया है.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि दोनों लड़कियां शराब के नशे में थीं. इस घटना के बाद दोनों मौके से ही फरार हो गईं थीं जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement