Advertisement

दिल्ली शूटआउटः मुठभेड़ के दौरान 1 बदमाश को लगी गोली, 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जब स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को रोकना चाहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो गोली पुलिस के जवानों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. जिससे वे बच गए. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस ने अलीपुर की इसी सड़क पर टिल्लु गैंग के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा पुलिस ने अलीपुर की इसी सड़क पर टिल्लु गैंग के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

राजधानी दिल्ली का एक इलाका बुधवार की सुबह अचानक गोलियों की आवाज़ गूंज उठा. दरअसल, टिल्लु गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से टिल्लु गैंग का एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने धर दबोचा. जबकि दो पुलिसकर्मी को भी गोली लगी लेकिन बुलेटप्रूफ़ जैकेट की वजह से दोनों पुलिसकर्मी बच गए.

वारदात दिल्ली अलीपुर इलाके की है. जहां मुखमेलपुर गांव के पास सुबह के पांच बजे पुस्ता रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच शूटआउट हुआ. दरअसल, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि सुबह के वक्त टिल्लु गैंग के दो गुर्गे स्कूटी से कहीं जाने वाले हैं.

Advertisement

पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर ली. जैसे ही पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को रोकना चाहा, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो गोली पुलिस के जवानों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. जिससे वे बच गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पांव में गोली लगी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसका दूसरा साथी भी पकड़ा गया.

टिल्लु गैंग के जिस बदमाश को पांव में गोली लगी है, वह खतरे से बाहर है. उसे इलाज के लिए दिल्ली पुलिस नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर गई है. घायल बदमाश का नाम नितेश है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम ने सूचना के आधार पर मंजीत नामक बदमाश को बीती रात कंझावला से गिरफ्तार किया था. उसी ने खुलासा किया कि उसके दो साथी सुबह 5 बजे मुखमेलपुर गांव के पास पुश्ते रोड से स्कूटी पर जाएंगे. उसी के बाद पुलिस ने शातिर बदमाश नितेश और महेश को पकड़ लिया.

Advertisement

इस मुठभेड़ में ASI लव कुमार और SI गोपाल बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की वजह से बच गए. अब टिल्लु गैंग के तीन बदमाश पुलिस की पकड़ में हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि पिछले दिनों टिल्लु गैंग और गोगी गैंग के गैंगवार में दिल्ली के कई बेकसूर लोगों की जान गई हैं.

पकड़े गए बदमाशों के बारे में पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने एक बिजनेसमैन को एक्सटॉरशन मनी के लिए कॉल किया था. इसके अलावा ये बदमाश एक ट्रेन डकैती की वारदात में भी शामिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement