Advertisement

दिल्ली के बाजारों में पहुंचे दो हजार के नकली नोट, ऐेसे हुआ खुलासा

दिल्ली के बाजारों में दो हजार के नकली नोट पहुंचे चुके हैं. इन नकली नोटों को कुछ इस तरह से कॉपी किया गया है कि उसे आसानी से पहचान पाना संभव नहीं है. नकली नोट के कारोबारियों ने न सिर्फ वॉटर मार्क कॉपी कर लिया, बल्कि सुरक्षा धागे को भी पूरी तरह असल जैसा बना डाला है.

पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

दिल्ली के बाजारों में दो हजार के नकली नोट पहुंचे चुके हैं. इन नकली नोटों को कुछ इस तरह से कॉपी किया गया है कि उसे आसानी से पहचान पाना संभव नहीं है. नकली नोट के कारोबारियों ने न सिर्फ वॉटर मार्क कॉपी कर लिया, बल्कि सुरक्षा धागे को भी पूरी तरह असल जैसा बना डाला है.

दिल्ली में इन नकली नोटों का राज तब खुला, जब दिल्ली पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि 5 दिसंबर को नकली नोटों के दो बड़े कारोबारी बड़ी खेप के साथ भलस्वा गोल्फ कोर्स के पास आने वाले हैं.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में जाल फैला दिया. हर तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए गए. करीब डेढ बजे दिन में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों की पहचान की. उनके पास एक बैग भी था. वो दोनों खरीदार का इंतजार कर रहे थे. लेकिन काफी देर तक जब खरीदार नहीं आए तो दोनो वापस जाने लगे.

तभी वहां पहले खड़े पुलिसवालों ने दोनों को पकड़ लिया. जब उनका बैग चेक किया तो उसमें से तीन लाख के नकली नोट बरामद हुए. सभी नोट 2 हजार के थे. नोटों की क्वालिटी इतनी बेहतर थी कि दोनों तस्करों ने पुलिस से कहा कि नोट असली हैं. पुलिस को भी पहले देखकर यही लगा कि शायद उनसे गलती हो गई.

जब नोट एक्सपर्ट को दिखाए गए तो जांच में पता चला कि सभी नोट नकली हैं. आरोपियों की पहचान शकील और आसिफ के रूप में हुई है. पूछताछ में आसिफ ने बाताया कि वह पिछले 5 साल से नकली नोटों का धंधा करता है. वह दिल्ली समते बिहार और यूपी में नकली नोट सप्लाई करता है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उन दोनों से पूछताछ में उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement