Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर को हवाई टिकट भेज पटना से बुलाया दिल्ली, कर दी हत्या

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि फरीदाबाद पुलिस उन्हें काफी देर बरगलाती रही, यदि उन्हें समय पर मदद मिल जाती तो मृतक को बचाया जा सकता था.

मृतक की आईडी एवं तस्वीर मृतक की आईडी एवं तस्वीर
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर को पटना से बुलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, यह हत्या प्रॉपर्टी और पैसों के लेनदेन के चलते की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है.

वहीं फरीदाबाद पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगे हैं. पटना में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले प्रवीण कुमार ने गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पुलिस और पटना में अपने एक मित्र को फोन कर बचाने की गुहार लगाई. लेकिन फरीदाबाद पुलिस की तरफ से उसे कोई मदद नहीं मिली.

Advertisement

मृतक के साले रंजीत कुमार ने भी फरीदाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर समय पर मदद मिल जाती तो प्रवीण की जान बचाई जा सकती थी. परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि फरीदाबाद पहुंचने के बाद वे फरीदाबाद पुलिस को जंगल की लोकेशन बताते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें 6 घंटे तक बरगलाती रही.

पुलिस ने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार के पेट में गोलियां मारी गई हैं. गोली मारने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई है. अनखीर पुलिस चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि प्रतीत होता है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

मृतक के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि पटना के बैरिया में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले प्रवीण ने अपने ही जिले के रहने वाले वरुण सिंह से उसने एक जमीन 1.36 करोड़ रुपए में खरीदी थी. प्रवीण ने वरुण की पूरी पेमेंट भी कर दी थी. लेकिन रजिस्ट्री कराने का समय आया तो वरुण भाग गया.

Advertisement

श्रवण कुमार ने बताया कि इस पर प्रवीण ने वरुण के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. उसी रंजिश में वरुण ने प्रवीण की हत्या की है. वरुण ने रुपया लौटाने के बहाने दिल्ली बुलाया. उसने प्रवीण को मोबाइल पर 28 नवंबर को हवाई जहाज का टिकट भेजा और 29 नवंबर को दिल्ली आने के लिए कहा.

दिल्ली पहुंचने पर वरुण अपने एक साथी अजय यादव के साथ प्रवीण को फरीदाबाद में पाली-सूरजकुंड रोड से सटे जंगलों की ओर ले गया और गोली मारकर हत्या कर दी. जंगल में ले जाने के बाद आरोपियों ने पहले प्रवीण को पीटा, फिर 2 गोली मारकर उसकी लाश वहीं जंगल में फेंककर चले गए.

हालांकि गोली लगने के बाद भी प्रवीण काफी देर जिंदा रहा. उसने घायल अवस्था में पटना में अपने एक मित्र को फोन किया और बचाने की गुहार लगाई. वहीं मृतक के साले रंजीत ने बताया कि वह सेलुलर कंपनी में काम करता है. उसने प्रवीण के मोबाइल की लोकेशन निकालकर पुलिस को बताई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, नहीं तो प्रवीण की जान बचाई जा सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement