Advertisement

दिल्लीः मां को पीटा तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

दिल्ली में एक युवक ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना से पहले युवक का पिता अपनी पत्नी को पीट रहा था, इस बात से नाराज होकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपी ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दिल्ली में एक युवक ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना से पहले युवक का पिता अपनी पत्नी को पीट रहा था, इस बात से नाराज होकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपी ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

मामला दिल्ली के निहाल विहार का है. मृतक दिनेश (48) परीवार के साथ लक्ष्मी पार्क एरिया में रहता था. दिनेश बेलदारी का काम करता था.आए दिन उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता. बीते मंगलवार आधी रात को भी दिनेश का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में दिनेश ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. तभी उसका 19 वर्षीय बेटा राहुल अपनी मां को बचाने लगा

Advertisement

अपनी मां को इस तरह पिटता देख राहुल रसोई से छुरा लेकर आया और पिता पर हमला कर दिया. राहुल ने दिनेश के सीने और सिर पर वार किया, जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर गया. इस बीच झगड़े में हुई चीख पुकार की आवाजें सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. राहुल ने खुद ही पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने पिता का खून कर दिया है.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां दिनेश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. पुलिस फौरन उसे अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement