Advertisement

बढ़ेगी मुस्तैदी, दिल्ली फायर सर्विस को मिली नई 60 गाड़ियां, कीमत 21 करोड़

ये गाड़ियां दिल्ली के सभी 61 फायर स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. इनमें 5 गाड़ियों को यमुनापार के फायर स्टेशनों पर भेजा गया है. ये सभी गाड़ियां इंडिया में बनी हुई हैं जिनकी क्षमता 3 हजार से 10 हजार लीटर तक है.

60 नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी मिली (फोटो- तनसीम हैदर) 60 नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी मिली (फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के महीने में आग लगने की घटनाएं लगातार जारी हैं. लगभग 2 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाली दिल्ली में आग बुझाने के लिए 61 फायर स्टेशन हैं. इनमें 250 से ज्यादा गाड़ियां हैं. अब उस स्ट्रेंथ को और मजबूत करने के लिए 21 करोड़ से ज्यादा लागत की 60 गाड़ियां इसमें शामिल की गई हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने फायर ब्रिगेड के आला अफसरों के साथ आज फायर ब्रिगेड की 60 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की. ये गाड़ियां दिल्ली के सभी 61 फायर स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. इनमें 5 गाड़ियों को यमुनापार के फायर स्टेशनों पर भेजा गया है. ये सभी गाड़ियां इंडिया में बनी हुई हैं. इनकी क्षमता 3 हजार से 10 हजार लीटर तक है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली फायर सर्विस को देश मे नंबर 1 भी बताया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इस समय 61 परमानेंट फायर स्टेशन हैं, और साथ ही 3 अस्थायी फायर पोस्ट हैं. ये फायर पोस्ट यमुना विहार, गीतांजलि एयर जसोला में हैं. इन 3 फायर पोस्ट पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक गाड़ी खड़ी होती है. आज जो 60 गाड़ियां बेड़े में शामिल की गईं उनमें 20 गाड़ियां 3 हजार लीटर की हैं. और 5 हजार लीटर की भी 20 गाड़ियां हैं. जबकि 10 हजार लीटर की 16 गाड़ियां भी लाई गई हैं. और 4 गाड़ियां बिग फोम टेंडर है जिसमें पानी-हवा-फोम मिक्स करके उसकी क्षमता 10 हजार लीटर की है.

Advertisement

इस गर्मी के जून महीने में 3 हजार से ज्यादा फायर कॉल कंट्रोल रूम को मिली थीं जबकि मई में 3 हजार से ज्यादा और अप्रैल में 3081 जगह आग लगी थी. इसलिए लगातार फायर ब्रिगेड को ज्यादा सशक्त करने के लिए गाड़ियां लाई जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement