Advertisement

दिल्ली में पकड़े गए अवैध हथियारों के 2 सौदागर, 50 पिस्टल बरामद

दिल्ली में आए दिन अवैध हथियार पकड़े जाना चिंता का विषय है. पिछले कुछ माह में पुलिस ने कई तस्करों को पकड़कर भारी मात्रा में अवैध हथियार यानी पिस्टल और रिवाल्वर बरामद किए हैं. पर सवाल ये है कि आखिर ये हथियार खरीद कौन रहा है?

पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 50 पिस्टल बरामद की हैं. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद खुलासा करते हुए कहा कि ये हथियारों का जखीरा एक गैंगस्टर को दिया जाना था.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद बताया कि आरोपियों की पहचान अजीम और आश के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद उत्तरी दिल्ली के संत नगर इलाके में दबिश दी और वहां से बुधवार की रात को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उनके पास 50 पिस्टल बरामद की हैं. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि ये हथियार कहां से आए और किसे दिए जाने थे. पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महिनों से लगातार दिल्ली में अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राजधानी हथियार तस्करों के लिए केंद्र बन गई है. जहां मध्यप्रदेश और बिहार में बनाए गए अवैध हथियार लाकर कई राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं. इस बात खुलासा पिछले दिनों खुद दिल्ली पुलिस कर चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement