Advertisement

दिल्लीः जर्मनी टूरिस्ट से लूट, ब्लेड मारकर किया घायल, आरोपी अरेस्ट

दिल्ली में एक बार फिर विदेशी पर्यटक अपराधियों का शिकार बन गया. एक जर्मन नागरिक के साथ लूटपाट की गई और उस पर ब्लेड से हमला किया गया. इस दौरान पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर विदेशी पर्यटक अपराधियों का शिकार बन गया. एक जर्मन नागरिक के साथ लूटपाट की गई और उस पर ब्लेड से हमला किया गया. इस दौरान पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला बीती रात 11 बजे का है. दिल्ली की गीता कॉलोनी के पास यमुना खादर इलाके में एक जर्मन नागरिक बेन्जीमिन को रिक्शा चालक ने पहले लूटपाट के इरादे से ब्लेड नुमा चीज से हमला कर घायल कर दिया. बाद में विदेशी नागरिक से उसका फोन और पर्स लूट लिया गया.

Advertisement

पर्यटक के पर्स में विदेशी और इंडियन करेंसी थी. जानकारी के मुताबिक जर्मनी का नागरिक चांदनी चौक से रिक्शा करके कश्मीरी गेट के लिए निकला था. रास्ते में रिक्शा चालक ने एक और शख्स अपने रिक्शा में बैठा लिया. जैसे ही ये लोग गीता कॉलोनी के पास यमुना खादर इलाके में पहुंचे इन दोनों ने विदेशी नागरिक पर हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक किसी ब्लेडनुमा चीज से विदेशी के चेहरे पर हमला किया गया. वारदात के बाद घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के नाम राज किशोर और रिजवान बताए जा रहे हैं.

जांच अधिकारी ने बताया कि हमला होने के बाद विदेशी नागरिक मदद के लिए फ्लाईओवर की तरफ भागा, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, फ़िलहाल वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए पीलीभीत निवासी आरोपी रिजवान का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement